पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ी 7.940 किलो चांदी, तीन युवक गिरफ्तार

0
165
Attempt to harm family by putting pesticide in drinking water tank
Attempt to harm family by putting pesticide in drinking water tank

जयपुर। बस्सी थाना पुलिस ने रविवार को चांदी की तस्करी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से 7 किलो 940 ग्राम चांदी बरामद की है। इसका तीनों ही व्यक्तियों के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सही जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। इस पर पुलिस ने चांदी और एक कार को जब्त कर लिया। वहीं चांदी को लेकर परिवहन कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जयपुर शहर में लम्बे समय से सोने चांदी और मादक पदार्थों की तस्करी की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इस पर प्रभावी कार्रवाई व अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की। आईपीएस प्रो.सीआई बस्सी अभिजीत पाटिल को मुखबिर से चांदी की सप्लाई की सूचना मिली थी। इस पर राजाधोक टोल प्लाजा बस्सी पर नाकाबंदी करवाकर दौसा की और से आ रही एक कार को रुकवा कर चैक किया गया।
7940 ग्राम चांदी मिली

कार में कुल पांच पैकेटों में रखे 7 किलो 940 ग्राम चांदी के आइटम मिले। इन्हें जब्त किया गया। वहीं, कार में मौजूद प्रमोद कुमार वर्मा (42) पुत्र हरिगोविंद वर्मा निवासी भार्गव गली, भाटिया गेट, घीया मंडी थाना गोविंद गढ़, जिला मथुरा यूपी, जसवंत सिंह (35) पुत्र हुकम सिंह निवासी गांव लवारन तह. शेरगढ़ थाना सामू, जिला जोधपुर और राजेन्द्र सिंह (27) पुत्र पाबूदान सिंह निवासी खीया सरिया तह. लोहवट, जिला फलोदी को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here