पुलिस ने नशे में प्रयोग करने वाली एविल इंजेक्शन का जखीरा पकड़ा, तीन युवक गिरफ्तार

0
276
Police seized a huge quantity of Evil injections used for intoxication
Police seized a huge quantity of Evil injections used for intoxication

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने नशे में प्रयोग करने वाली एविल इंजेक्शन का जखीरा जब्त किया है और साथ ही जयपुर शहर में इन प्रतिबंधित एविल इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया हैं। इसके अलावा आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पावर बाइक भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि नशे में प्रयोग करने वाली एविल इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले आरोपित मोहम्मद फरमान (25) निवासी इमाम चौक गलता गेट जयपुर, मोहम्मद फारूख ( 25) निवासी बास बदनपुरा गलता गेट जयपुर और मोहम्मद मुकरम (23) निवासी बास बदनपुरा गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित स्मैक-गांजे का नशा करने वाले युवकों को टारगेट कर उन्हें सप्लाई करते। जिस पर औषधि नियंत्रक अधिकारी को तीनों युवकों के बारे में जानकारी दी गई।

गौतम ने बताया कि वह थाना इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एशियन होटल में तीन युवकों के बारे में जानकारी मिली कि युवक नशे में काम आने वाले एविल के साथ मौजूद हैं। यह लोग एविल को बेचने के लिए होटल में रुके हुए हैं।

सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दबिश दी। एशियन होटल में रुके हुए तीनों युवकों से यहां रुकने का कारण पूछा। जिस पर तीनों युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर उनके सामान की जांच की गई तो बैग में एविल दवा की 144 शीशियां मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here