पुलिस ने अस्सी लाख का नशा पकड़ाः पिकअप सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर 544 किलो अफीम डोडा चूरा किया जब्त

0
283
Police seized drugs worth eighty lakhs
Police seized drugs worth eighty lakhs

जयपुर/बारां। बारां जिले की सारथल पुलिस ने नाकाबंदी में एक पिकअप सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर 544.050 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। पुलिस के अनुसार जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब अस्सी लाख रुपए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि सारथल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं तस्करों की धर पकड़ के लिए थाने के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की चौकिंग की जा रही थी। इसी दौरान छीपाबड़ौद रोड से आ रहे एक पिकअप गाड़ी को रुकवाया गया। पिकअप में बैठे नरेश कुमार मीणा (31) निवासी रघुनाथपुरा थाना तालेड़ा एवं देवेंद्र मीणा पुत्र गिरीराज (27) निवासी निमोदा थाना केशोरायपाटन जिला बूंदी से पूछताछ की तो दोनों घबरा गये।

सन्दिग्ध लगने पर पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें रखे प्लास्टिक के कट्टों से 544 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा मिलने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीम गिरफ्तार दोनों तस्करों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त एवं इनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here