पुलिस ने की पचास मॉडिफाई साइलेंसर लगी बुलेट जब्त

0
268

जयपुर। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने हुए मोडीफाई साइलेंसर लगी बुलेट के खिलाफ के कार्रवाई करते हुए पचास मॉडिफाई साइलेंसर लगी बुलेट (मोटरसाइकिल)जब्त की है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि बुलेट बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाई कर पटाखों जैसी आवाज निकालने वाले साइलेंसर के कारण आमजन के क्षोभ उत्पन्न हो जाता है और ध्यान भटकने के कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। जिसके चलते शिप्रापथ थाना पुलिस ने हुए मोडीफाई साईलेंसर लगी बुलेट के खिलाफ के कार्रवाई करते हुए पचास मोडीफाई साइलेंसर लगी बुलेट (मोटरसाइकिल) जब्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here