पुलिसकर्मियों ने कहीं मनाई होली तो कहीं किया बहिष्कार

0
308

जयपुर। राजस्थान में पुलिसकर्मियों ने वेतन विसंगति और डीपीसी से जुड़ी मांगों को लेकर विरोध जताया गया। जिसके चलते प्रदेश में कुछ स्थानों पर पुलिसकर्मियों ने होली मनाई तो कुछ स्थानों पर बहिष्कार किया गया। जानकारी के अनुसार हमेशा की तरह इस साल भी पुलिस लाइन में होली के समारोह की पूरी व्यवस्था की गई थी। लेकिन जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित तमाम जिलों की पुलिस लाइन खाली रही। पुलिस के अधिकारियों ने ही होली मनाई। वहीं कोटा, भरतपुर, पाली, सवाई माधोपुर में जरूर रौनक रही।

नागरिक सुरक्षा समन्वय समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश कुमावत ने बताया कि वेतन विसंगति और डीपीसी से जुड़ी मांगों को लेकर पुलिसकर्मियों ने यह कदम उठाया। कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के अधिकारी इस विरोध में शामिल है। पुलिस की लंबित मांग को सरकार को जल्द पूरा करना चाहिए। काफी समय से पुलिसकर्मियों की मांग को लेकर फाइल सचिवालय में चल रही है। इस पर कोई काम नहीं हो रहा। इसके चलते पुलिसकर्मियों ने होली मानने से मना कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here