जयपुर । शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए संकल्पित बीकानेर पुलिस रेंज ने रविवार को “एरिया डोमिनेशन” नामक एक व्यापक अभियान चलाकर अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस महानिदेशक राजस्थान के निर्देश और अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर के पर्यवेक्षण में चलाए गए इस एक दिवसीय विशेष अभियान ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में सक्रिय और वांछित अपराधियों की जड़ों को हिला दिया।
पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज ओम प्रकाश ने बताया कि इस अभियान के लिए गहन योजना बनाई गई थी। रेंज के चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अपराधियों की विस्तृत सूचियां तैयार करने, उनकी धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमें गठित करने और रेड टीमों एवं रूट्स को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए। इस अभियान की सफलता के लिए अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई, जिसमें सभी थानों, कार्यालयों, पुलिस लाइन और क्यूआरटी को सक्रिय रूप से नियोजित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं टीमों को ब्रीफ कर उन्हें फील्ड में रवाना किया, जिससे अभियान को एक मजबूत नेतृत्व मिला।
रविवार को चलाए गए इस ऑपरेशन ने उम्मीद से बेहतर परिणाम दिए। रेंज के चारों जिलों में 1360 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 293 टीमों ने कुल 1426 स्थानों पर दबिश दी। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में कुल 422 अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसा गया। इस अभियान के दौरान 108 स्थायी वारंटी, उद्घोषित अपराधी और गिरफ्तारी वारंट में वांछित अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेला गया। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा करने वाले, लोक शांति भंग करने वाले, शराब के नशे में आवागमन में बाधा डालने वाले और नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 232 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिससे आम जनता ने राहत की सांस ली।
वहीं आबकारी अधिनियम के तहत 26 मामले दर्ज किए गए और 16 अपराधियों को गिरफ्तार कर 12 लीटर अंग्रेजी शराब, 145.94 लीटर देशी शराब, 42 लीटर हथकढ़ शराब और 17.25 लीटर बीयर बरामद की गई। एनडीपीएस एक्ट के तहत भी 9 प्रकरण दर्ज हुए, जिसमें 8 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई और 41.64 किलो डोडा पोस्त, 9.86 ग्राम हेरोईन/चिट्टा, 932 ग्राम अफीम और 250 ग्राम गांजा जब्त किया गया।
इसके अलावा जुआ खेलने वाले, हुड़दंग मचाने वाले और अन्य विविध अपराधों में शामिल 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही 13,126 जुआ राशि भी बरामद की गई। जघन्य अपराधों में वांछित 4 अपराधियों को भी दबोचा गया और पुलिस थाना राजगढ़ में 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी सुनील कुमार जाट निवासी ढाणी श्योपुरा थाना राजगढ़ जिला चूरू को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया।