गीता गायत्री मंदिर में 1100 कन्या बटुकों का पूजन महोत्सव आयोजित

0
262
Navratri rituals started with Pran Pratishtha in Gayatri Shaktipeeth Kalwad
Navratri rituals started with Pran Pratishtha in Gayatri Shaktipeeth Kalwad

जयपुर। गलता गेट स्थित श्री गीता गायत्री मंदिर में हर साल की भांति इस वर्ष भी पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में 11 सौ से अधिक कन्या बटुको का कन्या पूजन महोत्सव बुधवार को मनाया गया। मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि माता गीत गायत्री सिद्धिदात्री वैष्णो देवी का अभिषेक किया गया। जिसके पश्चात उन्हे नवीन पोशाक धारण कराई गई। माता रानी की महाआरती के बाद पूरी,हलवा,चने,आलू की सब्जी,भुजिया का भोग लगाया गया।

साथ ही शक्ति आराधना स्वरूप 1100 कन्याओं बटुकों का पूजन किया गया। उन्हें भेंट चॉकलेट बिस्किट उपहार में दिए गए। इस दौरान कार्यक्रम में नगर निगम हेरिटेज मेयर कुसुम यादव, भाजपा आदर्श नगर प्रत्याशी रवि नैयर, भाजपा नेता सुरेश मिश्रा, डॉक्टर एसपी यादव, रवि जोशी, संदीप तिवारी, नाथू सिंह गुर्जर ने भी निकन्या स्वरूप माता की पूजा अर्चना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here