जयपुर। गायत्री परिवार की ओर से मंगलवार सुबह पूर्णिमा के मासिक ऑनलाइन पूर्णिमा यज्ञ में देश-विदेश के परिजनों ने बड़ी श्रद्धा एवं भावनात्मक एकता के साथ सहभागिता निभाई। राजस्थान के साथ-साथ पुणे, मुंबई, साहिबगंज (झारखंड), चीन, फिलीपींस और अमेरिका से भी परिजन आयोजन से जुड़े। यज्ञ में 108 स्थानों से लगभग 500 परिजनों ने आहुतियां अर्पित कीं।
अनेक परिजन जूम एप की क्षमता पूर्ण हो जाने के कारण ऑफलाइन यज्ञ से जुड़े और घर-घर में सामूहिक भावना के साथ हवन संपन्न किया। जयपुर स्थित ब्रह्मपुरी शक्तिपीठ, वेदना निवारण केन्द्र मानसरोवर, नीमकाथाना शक्तिपीठ, दौसा शक्तिपीठ एवं कोटा शक्तिपीठ सहित अनेक केन्द्रों पर भी ऑनलाइन यज्ञ संपन्न हुआ। सभी परिजनों ने इन शक्तिपीठों के ऑनलाइन दर्शन किए। शांतिकुंज हरिद्वार से वरिष्ठ परिजनों ने मार्गदर्शन किया। यज्ञ का संचालन जयपुर उप जोन समन्वयक सुशील कुमार शर्मा ने किया।