‘ग्लोबल हेल्थ एंड वेलनेस समिट एंड अवार्ड्स 2025’ का पोस्टर लॉन्च

0
42
Poster launch of ‘Global Health and Wellness Summit and Awards 2025’
Poster launch of ‘Global Health and Wellness Summit and Awards 2025’

जयपुर। सेवा कुंज फाउंडेशन द्वारा अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले ‘ग्लोबल हेल्थ एंड वेलनेस समिट एंड अवार्ड्स 2025’ के पोस्टर लॉन्च राजधानी जयपुर स्थित ईएचसीसी हॉस्पिटल गणमान्य विशिष्ट अतिथि की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग विशिष्ट अथिति सेलिब्रिटी गेस्ट सुश्री सबा खान रही।

पोस्टर लॉन्च के उपलक्ष पर विशेषज्ञों द्वारा एक सारगर्भित इंटरैक्टिव सत्र आयोजित हुआ। जिसमें शारीरिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के बीच गहरे संबंध पर प्रकाश डाला गया।

सेवा कुंज फाउंडेशन उपाध्यक्ष अर्चना पुरोहित ने बताया कि समिट का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं वेलनेस क्षेत्र से जुड़े प्रोफेशनल्स को एक ही मंच पर लाना है, ताकि डिजिटल वेलनेस सेवाओं को बढ़ावा दिया जा सके और उनके सराहनीय योगदान को सम्मानित किया जा सके। साथ ही, सेवा कुंज फाउंडेशन भारत को मेडिकल टूरिज़्म का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में दृढ़ कदम बढ़ा रहा है।

फाउंडेशन ने सभी अतिथियों, विशेषज्ञों और मीडिया प्रतिनिधियों का इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने पर हृदय से आभार व्यक्त किया। इस आयोजन को सफल बनाने में पंडित अंकुर जोशी, करण विग, पूनम मदान, प्रिया, प्रियांका, दीपम, श्रेया, डॉ. शिवराज, इशिका, गौरव, मधुबाला और डॉ. अजय , एडवोकेट ललित शर्मा, योगिता, दमयंती, नंदिता, कानू मेहता, प्रीति, शौर्य, स्वाति, राजवीर, हरीश सोनी, संदीप, अर्जुन, घनश्याम और एंकर अंकित खंडेलवाल का सहयोग भी अमूल्य रहा।

श्रोताओं को राधा रमण दास द्वारा प्रस्तुत किए गए 20 मिनट के सुंदर एवं विचारोत्तेजक प्रवचन विशेष रूप से मंत्र-जप के महत्व पर अत्यंत प्रेरणादायक रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here