जयपुर। राजधानी जयपुर में शनिवार को माइंड ब्लोइंग फिल्म प्रमोशन एवं रिवाइव हॉलीडेज प्रा.लि. के सहयोग से आयोजित किए जा रहे राजस्थान के प्रतिष्ठित एवं ब्यूटी पेजेंट “मिस अल्यूरिंग ब्यूटी ऑफ राजस्थान एंड नेशनल डायनामिक अवॉर्ड – सीज़न 3” की पोस्टर लॉन्चिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। यह प्रदेश की इकलौती एक ऐसी स्टेट लेवल ब्यूटी प्रतियोगिता है, जिसके पार्टिसिपेंट्स को बॉलीवुड मूवीज, वेबसीरीज, म्यूजिक वीडियो एल्बम में अपने हुनर को शोकेस करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाता है।
फाउंडर सौरभ प्रजापत एवं शो डायरेक्टर आशीष कुमावत और वरुण बंसल ने बताया कि पूर्व में दो सीजन सफलतापूर्वक संपन्न करने के बाद इस वर्ष और भी भव्य स्तर पर इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस मंच के जरिए पहले भी कई मॉडल्स को बॉलीवुड इंडस्ट्री में मूवीज और म्यूजिक वीडियो के जरिए काम मिल चुका है, और वह आज एक अच्छे मुकाम पर अपनी पहचान बना चुकी हैं।

इस शो के माध्यम से नए चेहरों को मॉडलिंग और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक्सपीरियंस व एक्सपोजर मिलता है, जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करता है। यह मंच राजस्थान की उभरती हुई प्रतिभाओं को राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है।