“सबरंग 2025” का पोस्टर लॉन्च, देशभर से हिस्सा लेंगे छात्र

0
161
Poster launch of
Poster launch of "Sabrang 2025"

जयपुर। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव “सबरंग 2025” का पोस्टर लॉन्च शुक्रवार को किया गया। पोस्टर लॉन्चिंग के दौरान स्टूडेंट्स ने नृत्य, ढोल-नगाड़ों की थाप से लॉन्चिंग कार्यक्रम को यादगार बना दिया, पूरे कैंपस में उल्लास का माहौल रहा। 10 अक्टूबर से होने वाले इस तीन दिवसीय 11 और 12 अक्टूबर आयोजन में प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें दर्शकों को सांस्कृतिक विविधता और छात्रों की रचनात्मकता का शानदार संगम देखने को मिलेगा।

इस वर्ष के महोत्सव में 20 से अधिक रोमांचक कंपीटीशन होंगे, जिसमें प्रमुख फैशन शो, डांस बैटल, सिंगिंग पैलूज़ा, रैप प्रतियोगिता, बिडिंग बिफोर विकेट्स और कई अन्य मंचीय गतिविधियाँ शामिल होंगी। आयोजन में देश के विभिन्न संस्थानों से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

इस महोत्सव में विनर्स के लिए 2.50 लाख से अधिक के पुरस्कार रखे गए हैं। स्टूडेंट अफेयर्स इंचार्ज दीपक सोगानी ने बताया कि इस आयोजन के सफल क्रियान्वय के लिए 300 से अधिक विद्यार्थी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि सबरंग 2025 को एक ऐतिहासिक अनुभव बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि “सबरंग केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि जेकेएलयू की जीवंत छात्र संस्कृति और उत्साह का प्रतीक है। पोस्टर लॉन्च आज उस यात्रा की शुरुआत है, जो 10 से 12 अक्टूबर तक पूरे कैंपस को रंगों, संगीत और उमंग से भर देगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here