जयपुर। आगामी सैंकड जयपुर शतरंज क्लब रैपिड शतरंज टूर्नामेंट 2025 का पोस्टर विमोचन अध्यक्ष वित्त आयोग राजस्थान अरुण चतुर्वेदी के कर-कमलों से हुआ । टूर्नामेंट को ऑर्डिनेटर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि यह टूर्नामेंट 23 नवंबर (रविवार) को नव भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्वेज फार्म जयपुर में आयोजित होगी।
प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर चेस क्लब द्वारा किया जा रहा है। जो जेडीसीए के तत्वावधान में तथा जयपुर चेस अकादमी के सहयोग से सम्पन्न होगी। इस प्रतिष्ठित रैपिड चेस टूर्नामेंट में 25 हजार के नकद पुरस्कार,31 ट्रॉफियाँ व मेडल, विभिन्न आयु वर्गों के लिए आकर्षक कैटेगरी प्राइज भी निर्धारित किए गए हैं।
जयपुर जिला चेस एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पंजीकरण शुल्क पर 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। यह कदम आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस अवसर पर भाजपा मानसरोवर मंडल मंत्री सुनील जैन गंगवाल एवं लोकेश सोगानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में जिनेश कुमार जैन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता जयपुर के उभरते शतरंज खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगी।




















