जूठन फिल्म के पोस्टर का विमोचन

0
170
Poster of the movie Joothan released
Poster of the movie Joothan released

जयपुर। श्री राधा गोविंद फि़ल्मस की ओर से निर्मित शॉर्ट फिल्म जूठन का पोस्टर का विमोचन शनिवार को गलता गेट स्थित श्री गीता गायत्री मंदिर में किया गया। इस अवसर पर फिल्म से जुड़े सभी कलाकार उपस्थित थे। पं नीतीश चतुर्वेदी ने गणेश पूजन कर फि़ल्म की सफलता की कामना की।

फिल्म के लेखक- निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया जूठन फिल्म भोजन की उपयोगिता और इसे नष्ट न करने का संदेश देती है। मुख्य भूमिका परिणीता शर्मा, अर्विक बैराठी, बबीता शर्मा, ओम प्रकाश रछोया और कृष्णा महावर ने निभाई है। फि़ल्म की निर्माता माया देवी उपाध्याय , अमित अग्रवाल हैं। छायांकन पंछी गौतम, सम्पादन श्याम सुंदर लाभ ने किया है। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर नरेंद्र उपाध्याय और निर्माण सहयोग सी आर जी फि़ल्मस का है। फिल्म जल्द सोनोटेक चैनल पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here