श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 की सफलता के लिए गणेश जी को निमंत्रण देकर किया पोस्टर का विमोचन

0
380
Poster released by inviting Lord Ganesha for the success of Shri Agrasen Jayanti Mahotsav 2024
Poster released by inviting Lord Ganesha for the success of Shri Agrasen Jayanti Mahotsav 2024

जयपुर। श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर के तत्वावधान में भगवान श्री अग्रसेन की 5148 वीं जन्म जयंती के अवसर पर पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश भाडेवाला ने बताया कि श्री अग्रसेन की 5148 वीं जन्म जयंती के अवसर पर 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2024 तक आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिए मोती डूंगरी स्थित भगवान श्री गणेश जी को निमंत्रण दिया गया।

इस अवसर पर मंदिर महंत कैलाश चंद्र शर्मा ने अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश भाडेवाला, जयंती के मुख्य संयोजक सुभाष मेडवाले, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ईंटों वाला, पवन गोयल महामंत्री कमल नानू वाला, विनोद कुमार अग्रवाल, नारायण चावल वाला, सुमित अग्रवाल, विमल सर्राफ अरविंद भोमिया की मोजुदगी में पोस्टर का विमोचन किया गया।

भाडेवाला ने बताया कि जयंती के मुख्य संयोजक सुभाष मेडवाले ने बताया कि 3 अक्टूबर गुरुवार को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण एवं 9:30 बजे पूजा अर्चना के साथ आरती की जाएगी। 4 अक्टूबर शुक्रवार को सायंकाल 4 बजे श्री अग्रवाल सेवा सदन चांदपोल बाजार से रवाना होकर छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट होते हुए आगरा रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज प्रांगण पहुंचेगी।

5 अक्टूबर शनिवार को श्री अग्रसेन कटला में 1 बजे से 6 बजे तक महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 6 अक्टूबर रविवार को श्री अग्रसेन कटला में सुबह 8:30 बजे से 1 तक मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा। 7 अक्टूबर सोमवार को सायंकाल 6 बजे से स्टेच्यू सर्किल स्थित बिड़ला सभागार में समापन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here