महावीर जी अतिशय क्षेत्र में सीता की अग्नि परीक्षा का सशक्त मंचन

0
295
Powerful enactment of Sita's fire test in Mahavirji's Atishya area
Powerful enactment of Sita's fire test in Mahavirji's Atishya area

जयपुर। महिला जागृति संघ की और से अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में आयोजित पंच-दिवसीय समारोह में शशी जैन द्वारा लिखित और राजेंद्र शर्मा राजू निर्देशित नाटक सीता की अग्नि परीक्षा का सशक्त मंचन किया गया ।

कथाकार

नाटक में सीता का बचपन,राम से विवाह , भामण्डल भाई से मिलाप,राम के साथ वन में जाना, हनुमान का लंका जाकर संदेश देना विजय प्राप्त कर वापस अयोध्या आना । सीता का अपवाद की वजह से वापस जंगल में छोड़ ना पुंडरीकपुर में लव कुश का जन्म होना , लव-कुश का बड़ा होना ,राम से युद्ध करना नारद द्वारा बताना यह आपके ही पुत्र है सीता को वापस बुलाना और सीता द्वारा अग्नि परीक्षा देना बड़े ही सुन्दर ढंग से दर्शाया गया ।

नाटक में राम की भूमिका में गरिमा जैन, सीता की भूमिका में प्रियांशी रानू और लक्ष्मण की भूमिका में सरिता गंगवाल ने अपने भावपूर्ण और सशक्त अभिनय से सभी को मंत्रमुग्ध कर तालियां बटोरी ।

नाटक में शारदा सोनी, निर्मला गंगवाल,दीपिका जैन, अनिला जैन,प्रियांशी जैन, निर्मला बैद, मीरा पपड़ीवाला, रेनू जैन, सुनिला जैन, निधि जैन, मानसी जैन, सिद्ध जैन, मंजू जैन, रमा जैन, प्रेमलता, मैना, तारामणि,विजिया सोनी, अपने पात्रों को सहजता से निभाकर दशकों से प्रशंसा पाई ‌। नाटक में प्रार्थना, रति, मेंहूं और योग्या ने बाल कलाकार की भूमिका निभाई । नाटक में कुसुम ठोलिया, साधना काला और शशि जैन ने अपने गायन से सभी को आनंदित किया। नाटक की कमेंट्री रंगकर्मी मनोज स्वामी ने की और अंत में धन्यवाद व्यापित किया शारदा सोनी ने ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here