पीपीएल-2025 का शुभारंभ: लीग में राजगंगा ने पहला मैच जीता

0
148
PPL-2025 launched: Rajganga won the first match in the league
PPL-2025 launched: Rajganga won the first match in the league

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2025 का शुभारम्भ मैच राजगंगा बनाम न्यूज फैक्ट राजस्थान के बीच खेला गया। क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ एवं महासचिव योगेन्द्र पंचौली ने मैच का टॉस करवाया इस अवसर पर उपाध्यक्ष विमल सिंह तंवर, राहुल भारद्वाज एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य अनिता शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, शालिनी श्रीवास्तव, सिद्धार्थ उपाध्याय, संजय गौतम, उमंग माथुर सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित रहे।

राजगंगा के कप्तान मुकेश मीणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राजगंगा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ऑवर में 199 रन का विशाल स्कॉर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज फैक्ट राजस्थान की टीम 152 रन ही बना सकी। राजगंगा की टीम के विस्पोटक बल्लेबाज हितेश झामरवाल ने 63 बॉल पर 110 रन की शतकीय पारी खेली।

जिन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं मंगलवार को इंस्पायर क्रिकेट ग्राउण्ड लाल कोठी में पहली पारी में नेशनल इलेवन बनाम समाचार जगत दूसरी पारी में फर्स्ट इण्डिया बनाम प्रेस क्लब रॉयल के बीच मैच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here