यूनिवर्सिटी के मैच में प्रद्युम्न सिंह ने तोडा क्रिकेटर किस गेल का रिकॉर्ड

0
541
Pradyuman Singh broke the record of cricketer Kis Gayle in the university match.
Pradyuman Singh broke the record of cricketer Kis Gayle in the university match.

जयपुर। ओजस किकेट टूर्नामेंट 2024 यूपीईएस यूनिवर्सिटी देहरादून आयोजित किया गया। शनिवार को आयोजित एक लीग मैच अमेटी मोहाली यूनिवर्सिटी तथा मनीपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर के बीच खेला गया। जिसमें मनीपाल यूनिवर्सिटी के छात्र प्रद्युम्न सिंह ने 27 बॉल में शतक जड़कर विश्व कीर्तिमान स्तापित किया। दस ऑवर का यह मैच लेदर बॉल से खेला गया था जिसमें प्रद्युम्न सिंह ने 362.07 की स्ट्राइक रेट से 12 छक्के तथा 6 चौकों की मदद से कुल 29 बॉल खेली और 105 रन बनाये इसमें शतक तो 27 बॉल पर ही बन गया और प्रद्युम्न सिंह “नॉट आउट रहे”।

मैच का पूरा रिकॉर्ड “किकहीरो” एप पर मौजूद है बताया जा रहा है कि आईपीएल में टी-20 मैच में किस गेल ने 30 बॉल पर शतक बनाया था जो किकेट इतिहास में “सबसे तेज शतक” के रूप में दर्ज है। टी-20 मैच में तो आज तक इतना तेज शतक किसी विश्वस्तरीय किकेटर ने भी नहीं लगाया है। इस मैच में अमेटी मोहाली की टीम ने पहले खेलते हुए 127 रन का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए प्रद्युम्न सिंह ने रिकॉर्ड तोड पारी खेली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here