जयपुर। भगवान महावीर के बाद जैन धर्म के प्रमुख व्रत सिंहनिष्क्रीडित व्रत के अन्तर्गत 557 दिन की लगातार मौन साधना एवं 12 हजार से अधिक उपवास तथा निराहार मौन साधना करने वाले प्रसिद्ध दिगम्बर जैन संत,अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज ससंघ का 8 वर्ष पश्चात जयपुर में रविवार को भव्य मंगल प्रवेश होगा। इस अवसर पर चारदीवारी के मुख्य बाजारों में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी ।
अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज जयपुर प्रवास समिति जयपुर के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन एवं महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि दिगम्बर संत प्रसन्न सागर महाराज आचार्य बनने के बाद पहली बार जयपुर आ रहे हैं। अग्रवाल कॉलेज से प्रातः 8 बजे गाजे-बाजे एवं लवाजमे के साथ रवाना होने वाली विशाल शोभायात्रा में पहली बार 1 हजार 251 महिलाएं सिर पर मंगल कलश के साथ आचार्य श्री ससंघ की अगवानी करेंगी। आचार्य श्री ससंघ के मंगल प्रवेश जुलूस एवं आठ दिवसीय भगवत जिनेन्द्र महा अर्चना महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ अनुष्ठान के बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन किया गया।
समिति के उपाध्यक्ष राजेश राम का एवं अशोक जैन ने बताया कि मंगल प्रवेश के उपरांत धर्मसभा आयोजित होगी। इसके बाद आचार्य श्री सत्संग विहार करते हुए गांधीनगर स्थित वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुलदीप राजा के निवास पर पहुंचेंगे। जहां वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों,न्यायमूर्ति एवं समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर गुरु भक्ति एवं आनंद यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा।




















