मेटल फैक्ट्री के मजदूरों को न्याय दिलाने की प्रताप सिंह खाचरियावास उतरे सड़क पर

0
229
Pratap Singh Khachariyawas took to the streets to demand justice for the workers of a metal factory.
Pratap Singh Khachariyawas took to the streets to demand justice for the workers of a metal factory.

जयपुर। जयपुर मेटल फैक्ट्री के मजदूरों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अब सड़क पर उतरने की तैयारी में हैं। खाचरियावास ने घोषणा की है कि वे रविवार की सुबह 11 बजे अपने निवास स्थान से पैदल मार्च करते हुए स्टेशन रोड स्थित जयपुर मेटल फैक्ट्री पहुंचेंगे और वहां आधा घंटे तक धरना देंगे।

खाचरियावास ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री के मजदूरों के मामले में राजस्थान सरकार ने धोखा किया है, मजदूरों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार निजी कंपनी से मिलकर काम कर रही है। मजदूरों के हितों को नजरअंदाज कर दिया गया है।

खाचरियावास ने कहा कि यह सरकार मजदूरों को मरने पर मजबूर कर रही है। राजस्थान सरकार निजी कंपनी से मिल गई है, भारी पैसा खा लिया है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर सरकार ने कोई गलत काम नहीं किया, तो उसे सुप्रीम कोर्ट में जाकर मजदूरों के पक्ष में कार्यवाही करवानी चाहिए। प्रत्येक मजदूर को पन्द्रह—पन्द्रह लाख रुपए दिलाने चाहिए।

खाचरियावास ने कहा कि अगर सरकार मजदूरों की मदद नहीं करती है, तो यह साफ हो जाएगा कि सरकार भी इस भ्रष्टाचार में शामिल है। चाहे सरकार मजदूरों के साथ आए या नहीं, मैं मजदूरों के साथ हूं और उन्हें इंसाफ दिलाने की अंतिम हद तक कोशिश करूंगा।

गौरतलब है कि जयपुर मेटल फैक्ट्री के मजदूर लंबे समय से अपने अधिकारों और बकाया लाभों की मांग कर रहे हैं। अब इस मुद्दे पर खाचरियावास के सड़क पर उतरने से मामला और गरमा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here