July 27, 2024, 11:45 am
spot_imgspot_img

एंट्रेंस एग्जाम में कामयाबी पाने वाले छात्रों को प्रथम टेस्ट प्रेप ने किया सम्मानित

जयपुर। अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस के लिए सबसे विश्वसनीय नाम प्रथम टेस्ट प्रेप ने 2023 की अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं में कामयाबी हासिल करने वाले छात्रों के लिए एक भव्य समारोह आयोजित किया। जहां सफल छात्रों के माता-पिता, छात्र और अलग-अलग एक्सपर्ट फैकल्टी पहुंची। सीयूईटी, आईपीएमएटी, सीएलएटी, आईपीयू सीईटी, एसईटी, क्राइस्ट एंट्रेंस और जामिया समेत अन्य प्रतिष्ठित यूजी एंट्रेंस एग्जाम में सक्सेस पाने वाले देशभर के कई छात्रों को उनकी मेहनत व कामयाबी के लिए बधाई दी गई।

बीएमएस/बीबीए-एफआईए/बीबीई एंट्रेंस में ऑल इंडिया रैंक-1 पाने वाले प्रांशु रावल, मुंबई यूनिवर्सिटी के बीएमएस-एमबीए एंट्रेंस में ऑल इंडिया रैंक-1 पाने वाले मानव प्रेम नारंग, सायेषा गुप्ता- एनएमआईएमएस में बीएससी एप्लाइड साइकोलॉजी में ऑल इंडिया रैंक-1 और आईपी यूनिवर्सिटी बीबीए में ऑल इंडिया रैंक-1 पाने वाली अंवेषा बत्रा जैसे अचीवर्स इस इवेंट का हिस्सा बने जो अपने टीचर्स और काउंसलर से मिलने पर काफी उत्साहित नजर आए।

प्रथम के सेकंड ईयर प्रोग्राम में जॉइन करने वाले माघव देव मित्तल ने बताया कि 11वीं क्लास में ही कोर्स का हिस्सा बनने पर उन्हें कितना लाभ मिला. माघव ने बताया, ”प्रथम की डेडिकेटेड फैकल्टी, प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए हमेशा उपलब्ध पोर्टल और मेक यॉर ओन टेस्ट फीचर की मदद से मेरी तैयारी को बहुत बूस्ट मिला. यहां मेरी क्षमताओं को और अधिक सपोर्ट मिला जिसकी मदद से मैं शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (एसएससीबीएस) में सीट पाने में सफल रहा।”

साल 2023 के एग्जाम में प्रथम टेस्ट के बच्चों ने हर साल की तरह नाम रौशन किया. यहां के 76 छात्रों ने प्रतिष्ठित कॉलेज एसएससीबीएस, 60 छात्रों ने एसआरसीसी और सेंट स्टीफन्स में, 150 छात्रों ने आईआईएम-आईपीएम प्रोग्राम्स में और 42 छात्रों ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में अपनी सीट पक्की की. इस उपलब्धि के साथ सोने पर सुहागा वाला काम किया उन 11 छात्रों ने जिन्होंने यूजी एंट्रेंस 2023 में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की।

आईपी यूनिवर्सिटी के बीबीए एंट्रेंस में ऑल इंडिया रैंक-1 पाने वाली अंवेषा बत्रा ने अपनी सफलता का श्रेय प्रथम टेस्ट प्रेप को देते हुए बताया कि कैसे यहां से उनकी तैयारी को सफलता की सीढ़ी मिली. अंवेषा ने बताया, ”मैं प्रथम की फुल ईयर क्लासरूम स्टूडेंट रही हूं. ऑनलाइन और ऑफलाइन में जो मॉक टेस्ट यहां कराए गए वो काफी हद तक एग्जाम पैटर्न जैसे ही थे. यहां की फैकल्टी हमेशा सपोर्टिव रही और डाउब्ट्स को क्लियर किया. कुल मिलाकर प्रथम टेस्ट में मेरा एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा।”

यहां आए सफल छात्रों की हौसलाअफजाई के लिए प्रथम टेस्ट की तरफ से ब्रैंड न्यू एपल आईपैड दिए गए. अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक-1 पाने वाले छात्रों समेत एसएससीबीएस, एसआरसीसी, आईपीमैट इंदौर, सीएलएटी और प्रथम के ऑल इंडिया ओपन सीएलएटी मॉक 2023 में टॉप करने वाले छात्रों को ये आईपैड दिए गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles