जयपुर। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को रामगढ़ बांध से दो किमी पूर्व अनंत अरावली रिसॉर्ट्स के निकट प्रकृति की सुरम्य गोद में स्थित बिशनपुरा चौबे श्री गोपीनाथ आश्रम परिसर स्थित अत्यंत प्राचीन एवं विलक्षण 108 लिंगी श्री रामेश्वरम महादेव का भव्य श्रृंगार एवं पूजन-अर्चन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर हरिद्वार से लाए गए गंगाजल, सर्वोषधि, पंचामृत, विजया से विशेष अभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान रघुनाथ जी, बालाजी महाराज और भोलेनाथ के समक्ष रामगढ़ बांध के पुन: जलमग्न होने की सामूहिक प्रार्थना की।
श्रद्धालुओं का कहना है कि पिछले तीन दशकों से जयपुर वासियों का एक ही सपना है—रामगढ़ बांध एक बार फिर लबालब भरे और क्षेत्र की जल समस्या दूर हो। पीयूषपाणि चतुर्वेदी ने बताया कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को विशनपुरा बालाजी धाम में विशेष पूजा, श्रृंगार एवं महाभिषेक का आयोजन किया जाएगा।