नींदड़ में हनुमंत महायज्ञ की तैयारियां परवान पर, कार्यालय का उद्घाटन आज

0
58

जयपुर। सीकर रोड स्थित नींदड आवासीय योजना में 8 से 16 जनवरी तक होने वाले हनुमंत महायज्ञ के लिए तैयारियां तेजी पकड़ चुकी हैं। नींदड़ आवासीय योजना स्थित विस्तृत यज्ञ भूमि पर इन दिनों कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहा है। मेगा डोम, पंडाल, यज्ञशाला, दर्शक दीर्घाएं और सुविधाजनक मार्ग बनाए जा रहे हैं। यज्ञशाला निर्माण में पारंपरिक और आधुनिक दोनों प्रकार की व्यवस्थाओं का समावेश किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को एक दिव्य और अनुशासित वातावरण मिल सके।

स्थानीय निवासियों के अनुसार इस स्तर का आध्यात्मिक आयोजन पहली बार नींदड क्षेत्र में हो रहा है, जिससे पूरे इलाके में उत्साह और भक्ति का वातावरण बन गया है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज नींदड आवासीय योजना में 8 से 16 जनवरी तक रामकथा करेंगे। कथा श्रवण के लिए पूरे नींदड़ क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में श्रद्धालुओं में एक विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

मुरलीपुरा में खुलेगा कार्यालय

इसी क्रम में महायज्ञ के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को शाम 4 बजे मुरलीपुरा बीड स्कूल के सामने एन वी बिल्डर्स पर संतों-महंतों के सान्निध्य में किया जाएगा। महायज्ञ से संबंधित सभी व्यवस्थाएं, समन्वय कार्य, सेवाभावी गतिविधियां और श्रद्धालुओं के लिए सूचना सेवाएं इसी कार्यालय से सुचारू रूप से संचालित होंगी। आने वाले दिनों में यह कार्यालय पूरे आयोजन का संचालन केन्द्र बनेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here