July 27, 2024, 6:42 am
spot_imgspot_img

प्रेस प्रीमियर लीग: नेशनल इलेवन एवं सियासी भारत ने मैच जीता

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2024 में 25 फरवरी को के.एल.सैनी स्टेडियम पर दैनिक नवज्योति बनाम नेशनल इलेवन एवं दूसरा मैच दैनिक नवज्योति बनाम सियासी भारत के बीच खेला गया। क्लब महासचिव एवं लीग संयोजक रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि रविवार को प्रातः 8.30 बजे दैनिक नवज्योति ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 117 रन बनाएं।

नवज्योति की ओर से सौरभ पांथरी ने 49 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशनल इलेवन की टीम ने 14.2 ओवर में 6 विकेट से मैच जीता। नेशनल इलेवन की ओर से अजीत सिंह ने 24 गेंदों पर 31 रन बनाएं तथा आशुतोष ने 15 गंेदों पर 20 रन का योगदान दिया। नेशनल मीडिया की ओर से गजराज ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन किया।

दूसरा मैच जी राजस्थान बनाम सियासी भारत के बीच खेला गया। जिसमें जी राजस्थान ने पहले खेलते हुए सियासी भारत को जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य दिया। जी राजस्थान के बल्लेबाज शशि मोहन ने 48 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। सियासी भारत ने 13.4 ओवर में 7 विकेट से मैच जीता। सियासी भारत के ऑल राउण्डर पुनित मेहता ने 31 रनों बनाएं एवं 3 विकेट लिए। हितेश झामरवाल ने 24 रनों का योगदान देकर टीम को विजेता बनाया। सियासी भारत के तेज गेंदबाज मुकेश सैनी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए।

सोमवार को प्रातः 8 बजे सच बेधड़क बनाम दैनिक भास्कर डिजीटल और दूसरा मैच दोपहर 12.30 बजे दैनिक भास्कर बनाम समाचार जगत के बीच के.एल.सैनी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं आरसीए ग्राउण्ड पर पहला मैच प्रेस क्लब रॉयल बनाम टाइम्स ऑफ इण्डिया के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच फर्स्ट इण्डिया ब्लू बनाम सियासी भारत के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles