प्रेस प्रीमियर लीग:न्यूज फैक्ट राजस्थान” ने “प्रेस क्लब स्टार” को दी 134 रनों से करारी शिकस्त

0
270

जयपुर। प्रेस प्रीमियर लीग (पीपीएल) 2025 के तहत शुक्रवार को लालकोठी स्थित इंस्पायर क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में “न्यूज फैक्ट राजस्थान” ने “प्रेस क्लब स्टार” को 134 रनों से करारी शिकस्त दी। इस शानदार जीत में कप्तान प्रकाश सिंह चौहान ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम को शानदार जीत दिलाई और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।

सलामी बल्लेबाजों की आक्रामक शुरुआत

“न्यूज फैक्ट राजस्थान” ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 18 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर विशाल 217 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज सौरभ पांथरी और जावेद खान ने तेज शुरुआत करते हुए 21 गेंदों में ही 50 रन जोड़ दिए। दोनों ने 6.3 ओवरों में 91 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

सौरभ पांथरी ने 26 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए, जबकि जावेद खान ने 23 गेंदों में 4 चौकों की सहायता से 32 रन जोड़े। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान प्रकाश सिंह चौहान ने 26 गेंदों में 5 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। उनके इस बेहतरीन खेल ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रेस क्लब स्टार की टीम लक्ष्य से काफी दूर रही

217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी “प्रेस क्लब स्टार” की टीम महज 87 रनों पर सिमट गई। उनके लिए प्रशांत गौड़ और विक्रम राजपुरोहित ने कुछ संघर्ष दिखाया। प्रशांत गौड़ ने 28 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 30 रन बनाए, जबकि विक्रम राजपुरोहित ने 25 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 25 रन जोड़े। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका, जिससे टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।

गेंदबाजों का जलवा

“न्यूज फैक्ट राजस्थान” के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान प्रकाश सिंह चौहान ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था। रामेन्द्र सोलंकी ने 4 ओवरों में महज 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए और एक मेडन ओवर भी फेंका। वहीं जावेद खान ने अपने निर्धारित 4 ओवरो में 24 रन देकर 2 शानदार विकेट अपने नाम किए। तेज गेंदबाज ओमप्रकाश कुमावत ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि भागीरथ सिंह ने 1.4 ओवरों में सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

न्यूज फैक्ट राजस्थान के प्रमुख बल्लेबाजों का प्रदर्शन

प्रेस क्लब स्टार के दो बल्लेबाजों के अलावा बाकी पूरी टीम सस्ते में आउट हो गई
217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेस क्लब स्टार की टीम शुरु से ही लडखडाती नजर आई। केवल ओपनर राजपुरोहित ने फ्रंट से लीड करते हुए शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की। उनके बल्ले से निकले 3 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का देखने लायक था। 25 गेंदों में 25 रनों की इस पारी में उन्होंने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन बनाया।

दूसरी तरफ प्रशांत गौड़ ने भी मोर्चा संभाला और 28 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 30 रन ठोक डाले। लेकिन इन दोनों योद्धाओं के अलावा बाकी बल्लेबाज न्यूज फैक्ट की घातक गेंदबाजी के सामने टिक ही नहीं सके। विकेट ऐसे गिर रहे थे जैसे पत्तों की तरह झड़ रहे हों, और पूरी टीम जल्द ही सस्ते में सिमट गई।

प्रेस क्लब के सम्मानीय सदस्य रहे उपस्थित

मैच के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़, महासचिव योगेंद्र पंचौली, उपाध्यक्ष विमल सिंह तंवर, राहुल भारद्वाज, डॉ. मॉनिका शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह राजावत, अनीता शर्मा, नमोनारायण अवस्थी, संजय गौतम, शालिनी श्रीवास्तव समेत सभी टीमों के कप्तान एवं वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here