July 27, 2024, 6:58 am
spot_imgspot_img

सिटी पैलेस में 26 विभिन्न श्रेणियों में दिए गए प्रतिष्ठित ‘सवाई जयपुर अवॉर्ड्स’

जयपुर। हिज हाइनेस ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह, एमवीसी ऑफ जयपुर की जयंती के अवसर पर रविवार, शाम को प्रतिष्ठित ‘सवाई जयपुर अवॉर्ड्स 2023’ वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन सिटी पैलेस के प्रीतम चौंक में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में प्रिंसेस दीया कुमारी और प्रिंसेस गौरवी कुमारी ने श्री गोविन्द देव जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया। इसके पश्चात् स्वर्गीय महाराजा की तस्वीर पर भी माल्यार्पण किया गया। धर्मगुरुओं को भेंट देने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात् पुरस्कार समारोह शुरू हुआ। इन पुरस्कारों के तहत 31,000 रुपये नकद, शॉल, एक गंगा जली, प्रशस्ति पत्र और श्रीफल प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 26 श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। यह पुरस्कार इस प्रकार थे- राजा दूल्हा राय अवार्ड – उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए (श्री प्रेम सिंह बाजोर); राजा काकिल देव अवॉर्ड – आर्किटेक्चर एवं हेरिटेज संरक्षण के लिए (आगा खान ट्रस्ट फॉर कल्चर); राजा पजवन देव अवॉर्ड – मेडिसन के क्षेत्र में (डॉ. संजीव के शर्मा); राजा भगवंत दास अवॉर्ड – जयपुर के पारंपरिक शिल्प के क्षेत्र में (श्री कैलाश सोनी); राजा मानसिंह प्रथम अवॉर्ड – बहादुरी के लिए (द्वितीय लेफ्टिनेंट पुनीत नाथ दत्त, अशोक चक्र (मरणोपरांत); मिर्जा राजा जयसिंह प्रथम अवॉर्ड – सशस्त्र बलों में विशिष्ट सेवा के लिए (मेजर जनरल सुधाकर जी, वीएसएम (सेवानिवृत्त); मिर्जा राजा राम सिंह प्रथम अवॉर्ड – पारिस्थितिकी संतुलन एवं पर्यावरण में सुधार के लिए (श्री रामस्वरूप बिश्नोई); महाराजा विशन सिंह अवॉर्ड – ट्रेवल, टूरिज्म एवं संग्रहालय विकास में उल्लेखनीय कार्य के लिए (श्री राजेंद्र सिंह पचार); महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय अवॉर्ड – एस्ट्रोनॉमी एवं संबंधित विज्ञान के क्षेत्र में (डॉ. आलोक शर्मा); महाराजा सवाई ईश्वरी सिंह अवॉर्ड – पत्रकारिता के क्षेत्र में (डॉ.जगदीश चंद्रा); महाराजा सवाई माधो सिंह प्रथम अवॉर्ड – राजस्थान की इमेज को भारत और विदेश में विकसित करने और बढ़ाने के लिए (कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई); महाराजा सवाई प्रताप सिंह अवॉर्ड – साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में (डॉ. देवदत्त शर्मा); महाराजा सवाई जगत सिंह अवॉर्ड –आर्ट, पेंटिंग एवं स्कल्पचर के क्षेत्र में (श्री गोपाल स्वामी खेतांची); एचएच महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय अवॉर्ड – फोटोग्राफी एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में (श्री अंचित नाथा); एचएच महाराजा सवाई माधो सिंह द्वितीय अवार्ड – थियेटर, फिल्म एवं टेलीविजन क्षेत्र में (श्री अशोक राही) को महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त दिए गए अन्य पुरस्कार निम्न प्रकार से थे – एचएच महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय अवॉर्ड – खेल में उत्कृष्टता के लिए (सुश्री अनुया प्रसाद); एचएच महारानी मरूधर कंवर अवॉर्ड – एमएसएमएस द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट एवं जेपीसीटी में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए (श्री शम्भू सिंह); एचएच महारानी किशोर कंवर अवॉर्ड – परफॉर्मिंग आर्ट के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (सुश्री मंजिरी किरण महाजनी); एचएच राजमाता गायत्री देवी अवॉर्ड – महिला उत्कृष्टता के लिए (सुश्री सवित्री कुनाडी); एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह अवॉर्ड – व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (श्री संजय गर्ग); एचएच राजमाता पद्मिनी देवी अवॉर्ड – राज परिवार के प्रति वफादारी एवं उत्कृष्ट अनुशासित सेवाएं प्रदान करने के लिये (श्रीमती उमराव कंवर एवं श्री गोर्धन); प्रिंसेस दीया कुमारी अवॉर्ड – किसी भी क्षेत्र में अचीवर (डॉ. मोहन श्रीमाली); एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह अवॉर्ड – स्पोर्ट्स में यंग अचीवर को उल्लेखनीय योगदान (सुश्री दिव्यकृति सिंह); राजकुमारी गौरवी कुमारी अवॉर्ड – किसी व्यक्ति या संस्थान द्वारा सोशल इम्पैक्ट के लिये उल्लेखनीय स्टार्ट-अप, नवाचार अथवा आविष्कार की शुरुआत के लिए (श्री विनोद साध (राजा),द ईस्ट वेस्ट डिजाइनर); एचएच महाराजा लक्ष्यराज प्रकाश ऑफ सिरमौर अवॉर्ड- किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए (ड्रॉप्स ऑफ होप) और द रॉयल फैमिली ऑफ जयपुर अवॉर्ड- विभिन्न अवसरों पर जयपुर राज परिवार को प्रदान की गई असाधारण सेवाओं के लिए (सुश्री मीनाक्षी कुमारी) को प्रदान किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles