जयपुर। हरमाडा थाना पुलिस ने गत 19 सितम्बर को हुई मंदिर में नकदी व मोबाइल चुराने वाले पुजारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि गत 21 सितम्बर को परिवादी विष्णुदास (33) पुत्र महेंद्र तिवाड़ी ने मामला दर्ज कराया था कि चार दिन पहले आश्रम में पूजा-पाठ के लिए अनभव तिवाड़ी को काम पर रखा था। 19 सितम्बर को रात दस बजे अनुभव आश्रम पर ही सो गया था। लेकिन अगले दिन वो आश्रम पर नहीं मिला।
आश्रम की तलाशी लेने पर दो लाख, पांच हजार रुपए तथा एक मोबाइल फोन गायब मिला। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर उक्त मोबाइल पर कॉल तो मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर चोरी के आरोप में अनभव तिवाड़ी (19) पुत्र विजय तिवाडी कानपुर उत्तर प्रदेश हाल पंचमुखी हनुमान मंदिर ,जयरामपुरा,हरमाड़ा निवासी को गिरफ्तार कर लिया।