विधायकों के समक्ष रखी पुजारियों की मांगें

0
318

जयपुर। राजस्थान पुजारी सेवक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महामंत्री रतन लाल शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने हवामहल विधायक बाल मुकुंद आचार्य और विधायक झोटवाड़ा कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मिलकर पुजारियों के समक्ष आ रही परेशानियों से अवगत करवाते हुए निराकरण की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल ने पुजारी प्रोटेक्शन बिल लाने, मंदिर माफी की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने, भोग राशि बढ़ाने,प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार, पुननिर्माण राज्य मद से करवाने और हरियाणा सरकार की तरह राजस्थान में भी पुजारियों को खातेदारी अधिकार की मांग सहित अनेक बिंदुओं पर सरकार से मांग रखी गई। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विष्णु जमवाय माता, युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेश इंदौरिया, संयोजक राधेश्याम त्रिवेदी, जयपुर अध्यक्ष राम अवतार भारद्वाज सहित अनेक पदाधिकारी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here