मन की बात सनातन धर्म के साथ कार्यक्रम में किया पुजारी, संतों और महंतों का सम्मान

0
297
Priests, saints and mahants were honored in the program Mann Ki Baat with Sanatan Dharma
Priests, saints and mahants were honored in the program Mann Ki Baat with Sanatan Dharma

जयपुर। बनीपार्क की सिंधी कॉलोनी स्थित खुदाबादी सोनारा कम्युनिटी सेंटर में रविवार को मन की बात सनातन धर्म के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने 180 पुजारी, संतों और महंतों को धर्म विभूषण अलंकरण से सम्मानित किया। साथ ही साफा, माला, शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट किए।

विधायक गोपाल शर्मा ने जगद्गुरु दिवाकर द्वाराचार्य अवधेश दास महाराज और नवनियुक्त भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अमित गोयल का 51- 51 किलो की माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि सनातन हिंदू धर्म धर्म का प्राण है। यह भारत की संस्कृति है। भारत और सनातन को अलग नहीं किया जा सकता।

मंदिरों के संत, महंत, पुजारी सनातन को अपने खून से सींच रहे हैं। कार्यक्रम में गोविंद देवजी मंदिर के सेवक सनत कुमार, अमरापुर दरबार से संत मोनू साईं महाराज, गढ़गणेश मंदिर के युवाचार्य गौरव मेहता, ताड़केश्वर मंदिर के महंत अमित पाराशर का सान्निध्य मिला। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुख वीर सिंह जौनपुरिया, विधायक नवरत्न राजोरिया, रवि नैय्यर, चंद्र मनोहर बटवाड़ा, जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता सोहनलाल तांबी भी शामिल हुए।

ये भी रहे मौजूद

इस दौरान शांति नगर मंडल अध्यक्ष राकेश गुर्जर, बनीपार्क महामंत्री निखिल वर्मा, सुरेश शर्मा, कालीचरण शर्मा, आलोक पारीक, पार्षद रवि प्रकाश सैनी, पवन शर्मा नटराज, रेखा राठौड़, राहुल शर्मा, पूनम शर्मा, अंशु शर्मा, राजेश कुमावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि माथुर, दीपेश शर्मा, पूर्व पार्षद निर्मला शर्मा, अखिलेश दुबे, महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदु परमार, पार्षद प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल, मनोज रावत, अमृता शर्मा, आलोक पारीक, नीरज ददलानी, कपिल गुरदासवानी, देवेंद्र बानूड़ा, संजय सैनी, पवन सैनी, अनिल शर्मा, सुनीता मेहरा, इंद्रेश अग्रवाल, कबूल सिंह समेत साथ बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और मातृशक्ति उपस्थित रहीं। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here