प्रवासी भारतीय समुदाय को भारत से जोड़ने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष भूमिका : राजू मंगोड़ीवाला

0
316
Prime Minister Narendra Modi has a special role in connecting the overseas Indian community to India: Raju Mangodivala
Prime Minister Narendra Modi has a special role in connecting the overseas Indian community to India: Raju Mangodivala

जयपुर। प्रवासी भारतीय समुदाय को भारत से जोड़ने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका उल्लेखनीय रही है। वह अपने विदेशी दौरों में जिस भी देश में जाते हैं वहाँ के प्रवासी भारतीयों के बीच भारत की एक अलग पहचान लेकर जाते हैं। इससे उनमें अपनेपन की भावना का अहसास होता है और प्रवासी भारतीय भारत की ओर आकर्षित होते हैं।इसी वजह से राजस्थान सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजन लाल के नेतृत्व में राजस्थान में आयोजित ड्रीम प्रोजेक्ट राईजिंग राजस्थान में विदेशों में जाने वाले प्रवासियों की भागीदारी बडे़ रूप में दिखाई दी।

भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक व जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट राजू मंगोड़ीवाल ने बताया कि पूर्व में जुडाव व दौरे से जापान,बैंकॉक,कनाडा,दुबई से बडी संख्या में निवेशकों ने भाग लिया।मंगोड़ीवाला ने बताया कि राजस्थान राईजिंग कार्यक्रम में भाग लेकर प्रवासी निवेशकों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।आर्थिक अवसरों की तलाश के लिये राजस्थान सरकार अपने देश व माटी की जड़ों से जोड़ने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन में प्रवासी जिस उत्साह के साथ जुटते हैं वह इस बात को साबित करता है कि प्रवासी प्रधानमंत्री के नेतृत्व को उम्मीदों भरी नज़रों से देखते हैं।

भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने पधारे विदेशी निवेशकों से मुलाकात कर अभिनंदन किया।प्रतिनिधिमंडल में जापान से नवीन सौंखिया, रामशरण गुप्ता,दुबई से आशीष गर्ग,अमित धामानी, मोहन गुरनानी,बैंकॉक से सुनील कोठारी,सुशील सर्राफ व कनाडा से मिस्टर बॉब. जर्मनी से राणा हरगोविंद सहित अन्य देशो के निवेशकों ने हिस्सा लेकर राईजिंग राजस्थान को ऐतिहासिक व आत्मनिर्भर तथा विकसित राजस्थान के लिये मील का पत्थर बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here