सेंट्रल जेल से बंदियों ने वीडियो बना कर पोस्ट किए सोशल मीडिया पर

0
186

जयपुर। राजधानी जयपुर के लालकोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर की कड़ी सुरक्षा वाली सेंट्रल जेल बंद बंदियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने का मामला सामने आया है। जारी किए गए चार वीडियो में आठ बंदियों के चेहरे भी साफ दिखाई दिए। इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और फिर आनन-फानन में जेल में सर्च अभियान चलाया गया तो बंदियों के पास एक मोबाइल मिला है। इसके बाद जेल प्रशासन की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

थानाधिकारी रामप्रकाश विश्नोई ने बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल प्रशासन की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है कि जयपुर की सेंट्रल जेल से जुड़ा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा था। जिसमें इंस्टाग्राम जगदीप पहलवान 777 नाम की आईडी से चार वीडियो पोस्ट किए गए हैं। जिनमें आठ विचाराधीन बंदियों के चेहरे दिख रहे हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने विचाराधीन बंदी निखिल, रवींद्र उर्फ रवि, देशराज, प्रमोद, अंकित, राकेश, आकाश और मनीष के खिलाफ प्रिजनर्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन की ओर से जब इन आठ बंदियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो निखिल के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है। अंदेशा जताया जा रहा है कि बंदी के पास जो मोबाइल मिला है। उसी से वीडियो बनाकर बाहर भेजे गए है। निखिल हत्या का आरोपित है। जेल प्रशासन ने जब्त मोबाइल को थाना पुलिस को सौंप दिया है। इसके अलावा पुलिस ने जेल प्रशासन को लेटर जारी कर आरोपितों का आपराधिक रिकॉर्ड मांगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here