जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में एक शातिर युवती के खिलाफ हनी ट्रेप में फंसाकर डेढ़ करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीडित ने आरोपी युवती से पैसे वापस मांगे तो युवती ने झूठे मुकदमें फंसाने की धमकी देना शुरु कर दिया। पुलिस ने युवक की शिकायत पर आरोपी युवती और उसकी गैंग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि 36 वर्षीय पीड़ित युवत प्राईवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। पीड़ित ने वर्ष -2020 में एक फ्रेंडशिप एप्लिकेशन डाउनलोड की थी। ऐप के जरिए उसकी जान पहचान हरियाणा निवासी युवती से हुई। युवती ने खुद को एयरलाइंस में पायलट बताया। शातिर युवती ने चेटिंग के माध्यम से पीड़ित से नजदीकियां बढ़ाई और धीरे-धीरे परिवार के बारे में जानकारी हासिल कर ली।
सोशल मीडिया साइट पर पायलट के रूप में युवती की विभिन्न पोज में तस्वीरें भी लगी हुई थीं। बातचीत के जरिए धीरे-धीरे उसने उसे प्यार के जाल में फंसा लिया। साल 2021 में उसने शादी का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद युवती ने वर्ष – 2023 जरुरत बताते उसने करीब 60 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाकर ऐंठ लिए।
शातिर युवती ने ईडी के माध्यम से उसका बैंक अकाउंट सीज करने का झांसा दिया और खाते में 1.92 करोड़ जमा होने की बात कही। बैंक अकाउंट अनफ्रीज करवाने और पेनल्दी के नाम नाम पर झूठ बोल कर करीब 80 लाख रुपए पीड़ित से ले लिए। वर्ष – 2024 से अब तक शातिर युवती ने करीब 1.50 करोड़ रुपए धोखे से ऐंठ लिए।
कुछ समय बाद चैटिंग बंद
पीड़ित ने तीन साल बीत जाने के बाद जब युवती ने पैसे वापस मांगे तो शातिर युवती पहले तो फर्जी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, डायरेक्टोरेट ऑफ इन्फोर्समेंट के लेटर के जरिए 28 अगस्त 2024 तक गिरफ्तार किए जाने की धमकी और फिर कॉल और चैटिंग करना बंद कर दिया। खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित गुरुग्राम युवती के घर पहुंचा तो वहां पता ही गलत मिला।
जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस के साथ बैंक जाकर खाते की जानकारी हासिल की तो वहां खाते की जानकारी भी फर्जी निकली। बार बार मोबाइल फोन पर संपर्क करने के बाद युवती ने सुसाइड और झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की बात कही। जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंच और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी युवती और उसकी गैंग के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर लाखों रुपए हड़पने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।




















