एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला:पेपर पढकर परीक्षा पास करने वाला प्रोबेशनर एसआई गिरफ्तार

0
48
Probationer SI arrested for passing exam by reading paper
Probationer SI arrested for passing exam by reading paper

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए पेपर पढकर परीक्षा पास करने प्रोबेशनर एसआई को गिरफ्तार किया है। आरोपित प्रोबेशनर एसआई अजमेर पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रहा था।

एसओजी की जांच में सामने आया कि प्रोबेशनर एसआई आठ लाख रुपए देकर एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर लिया जिस के कारण उस को लिखित परीक्षा में 310.39 अंक आए। फिलहाल आरोपित प्रोबेशनर एसआई से एसओजी की टीम पूछताछ करने में जुटी है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए पेपर पढकर परीक्षा पास करने प्रोबेशनर एसआई अशोक सिंह (30) निवासी खींवसर जिला नागौर हाल प्रशिक्षु पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) पुलिस लाईन अजमेर को गिरफ्तार किया है।

एसओजी की जांच में पता चला कि अशोक सिंह ने पूर्व में गिरफ्तार विनोद कुमार जाट उर्फ विनोद रेवाड निवासी रेनवाल जिला जयपुर से पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा से पहले आठ लाख रुपये में सौदा कर उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 का 14 सितम्बर को आयोजित होने वाला दोनों पारियों का पेपर लिया था। दोनों पारियों की लिखित परीक्षा से पूर्व लीक सॉल्वड पेपर विनोद रेवाड के मार्फत वाट्सअप प्राप्त कर पढ कर परीक्षा दी।

जिसके कारण आरोपित अशोक सिंह ने लिखित परीक्षा में कुल 310.39 अंक प्राप्त कर लिखित परीक्षा पास की। आरोपित अशोक सिंह का उपनिरीक्षक के पद पर अंतिम रूप से मेरिट क्रमांक 396 पर चयन हुआ था। एसओजी अब तक की जांच के बाद 55 प्रशिक्षु उप निरीक्षक सहित 124 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here