मुरलीपुरा में धूमधाम से निकला अयोध्या तीर्थं प्रभावना रथ का जुलूस

0
233
Procession of Ayodhya Tirtha Prabhavna Rath started with great pomp in Murlipura
Procession of Ayodhya Tirtha Prabhavna Rath started with great pomp in Murlipura

जयपुर। भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभ देव सहित पांच तीर्थकरों की जन्मभूमि एवं मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्रीराम व कर्म भूमि शाश्वत तीर्थं क्षेत्र अयोध्या से जुलाई -2023 में भारत वर्ष में धर्म प्रभावना पर रथ जुलुस गुरूवार को निकाला गया , जो सुबह मुरलीपुरा में स्थित भगवान महावीर जैन मंदिर पहुंचा । जैन मंदिर पहुचेंने पर सेवा समिति कार्यकारिणी मुरलीपुरा के पदधिकारियों ने रथ के साथ चल रहे प्रतिष्ठाचार्य अकलंन जैन, अनूप जैन ,दिलीप जैन का तिलक लगाकर दुप्पटा ,माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अकलंक जैन ने अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर के बारे में विस्तार से जानकारी देकर मुरलीपुरा जैन समाज के लोगों से सहयोग मांगा और सभी ने इच्छा अनुसार दान देने की घोषणा की।

जुलूस में रथ में बैठने वालों की लगी बोली

मंदिर प्रांगण से निकलने वाले जुलूस में रथ में बैठने वालो पात्रों का चयन बोली लगा कर किया गया। जिसमें सौधर्म इंद्र ,इंद्राणी बनने का सौभाग्य सुरेश चंद जैन ,नीरज ,रेखा जैन ,पंकज ,निशा ,रिषभ ,रिषिका ,रिद्विमा जैन परिवार अलवार वालों को प्राप्त हुआ। इसी कड़ी में प्रथम आरती में कुल भूषण गोधा, संजय जैन ,गरिमा जैन परिवार भरतपुर वाले एवं रथ में पालने में विराजमान भगवान के बाल स्वरूप को पालना झुलाने की बोली का सौभाग्य निरंजन कुमार ,निर्मला पहाड़िया ,नितेश ,उर्वशी ,योगेश ,आयुषी ,कनिष्क ,ओजस और देविश पहाड़िया को प्राप्त हुआ। इस धार्मिक कार्यक्रम में मुरलीपुरा पार्क में जुलूस में शामिल सभी लोगों के लिए मनोज ,संगीता पार्थ की तरफ से आईसक्रीम की व्यवस्था की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here