प्रोड्यूसर अंजू ढींगरा की हिंदी फिल्म “फेक बॉयफ्रेंड” को मिला दर्शकों का प्यार

0
340
Producer Anju Dhingra's Hindi film
Producer Anju Dhingra's Hindi film "Fake Boyfriend" got the love of the audience

मुंबई। प्रोड्यूसर अंजू ढींगरा की हिंदी फिल्म “फेक बॉयफ्रेंड” दूसरे सप्ताह में भी सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है। सौरभ शर्मा की मुख्य भूमिका से सजी इस फ़िल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। मुम्बई के हब मॉल में स्थित मूवी टाइम थिएटर में इस फ़िल्म के शो के दौरान इसकी निर्मात्री अंजू ढींगरा और हीरो सौरभ शर्मा पहुंचे और ऑडिएंस का रिऐक्शन देखकर खुश और उत्साहित हुए।

बॉलीवुड फिल्म “फेक बॉयफ्रेंड” 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और अब दूसरे सप्ताह में भी दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। सबसे बड़ी बात है कि फ़िल्म महिलाओं और बच्चों को भी बहुत लुभा रही है। फिल्म के निर्देशक सैम डीसूज़ा हैं। फ़िल्म के ईपी बुनियाद अहमद हैं। इस फिल्म का पीआर और डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट मुंबई की सोशल मीडिया विलेजर्स कंपनी कर रही है।

फ़िल्म “फेक बॉयफ्रेंड” देखने वालों ने इस पिक्चर की कहानी, कलाकारों की अदाकारी को खूब पसंद किया और कहा कि इस फैमिली ड्रामा में निर्माता-निर्देशक ने समाज के लिए बेहतरीन संदेश दिया है।

एक प्यारी सी लड़की पीहू और यश की प्रेम कहानी में प्रियंका का रोल भी महत्वपूर्ण है। पीहू को दिल की बीमारी है, डॉक्टर का कहना है कि यह ज़्यादा इमोशंस नहीं सहन कर सकती। एक सीन में उसका भाई कहता है, “तुम्हारी हेल्थ कंडीशन नॉर्मल लोगों की तरह नहीं है।” तब पीहू दिल को छूने वाला डायलॉग बोलती है, “मैं अब तक अगर ज़िंदा हूँ तो आप लोगों के प्यार की वजह से, पापा, यश आप की तरह मुझसे प्यार करता है, आप सभी लोगों का प्यार मेरी धड़कन कभी रुकने नहीं देगा।”

सौरभ शर्मा ने यश के किरदार में जान डाल दी है। उनके किरदार के कई रूप हैं, कई शेड्स हैं और सभी रूप में उन्होंने प्रभावित किया है। यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ रही है। इस फ़िल्म के शो के खत्म होने के बाद दर्शक और उनके फैन्स उनके साथ सेल्फी लेने को बेताब नजर आए। फ़िल्म में तनिष्क शुक्ल ने भी अभिनय किया है।

फिल्म की प्रोड्यूसर अंजू ढींगरा को इतनी अच्छी पारिवारिक और साफ-सुथरी फ़िल्म बनाने के लिए सभी ने बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस फ़िल्म की सफलता से उत्साहित अंजू जी अब नेक्स्ट प्रोजेक्ट शुरू कर रही हैं जो एक थ्रिलर होगा।

रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म “फेक बॉयफ्रेंड” की स्टोरी आज की पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी के प्यार और बलिदान के इर्द-गिर्द घूमती है। अंजू ढींगरा ने नए चेहरों के साथ फ़िल्म बनाकर काफी हिम्मत का काम किया है। सीमित संसाधनों और बजट में उन्होंने बेहतर फिल्म का निर्माण किया। इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश और मुंबई में की गई है।

नई और उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में विश्वास रखने वाली अंजू ढींगरा की इस फिल्म को यू सर्टिफिकेट मिला है, जो हर उम्र के दर्शकों के लिए एक बेहतरीन सिनेमा है। फ़िल्म में सौरभ शर्मा, उपासना राठ, तनिष्क शुक्ला, बुनियाद अहमद, पायल कौशल, काजल ठाकुर, पवन और मोहम्मद आसिफ ने भी अपने किरदारों के साथ इंसाफ किया है।

(अनिल बेदाग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here