जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद प्रथम स्थायी महिला कुलपति के रूप में नियुक्त प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने मंगलवार को कुलपति पद का कार्यभार संभाल लिया। प्रोफेसर कटेजा के कार्यभार संभालने के अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों,कर्मचारियों एवं छात्रों की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने मंगलवार को कुलपति का कार्यभार संभालने के बाद कहा कि वे राजस्थान विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को समाज में एक नए बेहतर स्वस्थ रूप में पेश करने की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगी। विश्वविद्यालय में एक उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण विशेष रूप से विश्वविद्यालय के शोध कार्यों की गुणवत्ता को श्रेष्ठतम स्वरूप प्रदान करना उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी।
उन्होने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रमों को एक निश्चित समयावधि के दौरान तैयार किया जाएगा, और नई शिक्षा नीति के अनुसार अध्ययन और अध्यापन का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। प्रोफेसर कटेजा ने यह भी कहा कि वे स्वयं महिला हैं, इस कारण विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्राओं को उन्मुक्त एवं निर्भय रूप से स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण प्राप्त हो, यह हर दृष्टि से सुनिश्चित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान विश्वविद्यालय में कुल नियमित छात्रों के नामांकन में 40 प्रतिशत से अधिक नामांकन छात्राओं का है। प्रोफेसर कटेजा ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षकों की विश्वविद्यालय के प्रशासनिक एवं नीति निर्धारण से जुडे कार्यों में अधिक से अधिक भागिदारिता हो, यह भी सुनिश्चित किया जायेगा।

विश्वविद्यालय सीनेट हॉल में राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में प्रोफेसर कटेजा ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वह विश्वविद्यालय मे अपनी शैक्षणिक प्रतिबद्धता को अपनी उच्च प्राथमिकता में रखकर इस विश्वविद्यालय की शैक्षणिक समृद्धता को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर अल्पना कटेजा अपने आर्थिक क्षेत्र से जुड़े विशिष्ट शोध कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक विशेष पहचान रखती हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय में वर्ष 2009 में प्रोफेसर के रूप में नियुक्त होने के बाद शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों का प्रोफेसर अल्पना कटेजा को व्यापक अनुभव है।
राजस्थान विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य रहने के साथ ही महारानी व राजस्थान कॉलेज की प्रिंसिपल भी प्रोफेसर कटेजा रह चुकी हैं। विश्वविद्यालय इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष, एच.आर.डी.सी के डायरेक्टर पद पर कार्य करने व विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण समितियों का भी शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अनुभव प्रोफेसर कटेजा को है।