जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में दोस्ती कर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपित शादी का वादा कर तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा। शादी का दबाव बनाने पर दोस्त के साथ मिलकर प्रताडित करना शुरू कर दिया। जिसके चलते पीड़िता ने आरोपित और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह बताया कि बिंदायका निवासी 25 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि साल-2021 में उसकी जान-पहचान हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। अच्छे दोस्त होने के कारण आपस में मिलना-जुलना शुरू हो गया। आरोप है कि मिलने के बहाने आरोपित ने गांधी पथ पर बुलाया। मिलने जाने पर आरोपित दोस्त ने अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया।
शादी का झांसा देकर लगातार पिछले तीन साल तक देहशोषण करता रहा। शादी करने का दबाव बनाने पर अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे और उसके परिवार को प्रताडित करने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने आरोपित व उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पड़ोसी ने की युवती से छेड़छाड़
करधनी थाना में पड़ोसी के एक युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपित अश्लील इशारे कर परेशान करता है और पीड़िता के बताने पर पिता के विरोध करने पर आरोपित ने धमकी दी। इस संबंध में पीडिता के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि करधनी निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी बेटी से छेड़छाड़ करने वाला पड़ोसी है। आरोप है कि वह पिछले काफी समय से बेटी को देखकर अश्लील इशारे करता है। आरोपित पड़ोसी की हरकतों का काफी समय तक सहन करती रही।
समझाने के बाद भी आरोपित पड़ोसी ने अश्लील इशारे करना बंद नहीं किया। परेशान होकर पीड़िता ने अपने पिता को आपबीती सुनाई। गुस्साएं पिता के समझाने का प्रयास करने पर आरोपित पड़ोसी ने उलटा उनको ही धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।