जयपुर। जय आबूराज सेवा संस्थान फाउंडेशन मुंबई,राजस्थान ने स्कूल शिक्षा विभाग राजस्थान के साथ एक ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। इस करार का उद्देश्य पाली, जालौर, सिरोही, राजपुरिया और रामगंजमंडी ज़िलों के 12वीं कक्षा (कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले होनहार विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए हवाई यात्रा द्वारा मुंबई ले जाना है।
यह अभिनव पहल विद्यार्थियों को मुंबई शहर का भ्रमण कराकर उनके आत्मविश्वास को सशक्त बनाएगी और उन्हें उत्कृष्ट परिणामों के लिए प्रेरित करेगी। इस प्रकार की पहल करने वाला जय आबूराज सेवा संस्थान फाउंडेशन देश का पहला गैर-सरकारी संगठन बन गया है।
राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल तथा संस्थान निदेशक मोहनलाल माली के बीच इस अनूठी पहल के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की सहायक निदेशक (आरईआई) डॉ. स्नेहलता शर्मा और रायपुरिया स्कूल के शिक्षक राजेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।