जयपुर। पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा के निर्देशानुसार राजस्थान पुलिस में पदोन्नति का सिलसिला जारी है। पुलिस मुख्यालय राजस्थान ने एक आदेश जारी कर छह अतिरिक्त निजी सचिवों को निजी सचिव के पद पर पदोन्नत किया है। यह पदोन्नति विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की 22 अगस्त 2025 को हुई बैठक के बाद वरिष्ठता सह-योग्यता के आधार पर की गई है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह पदोन्नति वर्ष 2025-26 के रिक्त पदों के विरुद्ध की गई है और इसमें 1 वर्ष का कार्यानुभव शिथिल किया गया है। पदोन्नत हुए अधिकारियों को 1 अप्रैल 2025 से वेतन का काल्पनिक लाभ मिलेगा और पदभार संभालने की तारीख से नकद लाभ दिया जाएगा।
आदेश के अनुसार आयुक्तालय जयपुर में पदस्थापित गोपाल लाल शर्मा, एसडीआरएफ, जयपुर के रविकांत शर्मा, सीआईडी, सीबी के उमेश त्रिवेदी, पुनर्गठन, पुलिस मुख्यालय के विष्णु प्रसाद शर्मा, डीजीपी के अतिरिक्त निजी सचिव व सीआईडी व आईबी के संदीप कंसल और रेंज भरतपुर में पदस्थापित विष्णु कांत शर्मा को अतिरिक्त निजी सचिव से निजी सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है। नव पदोन्नत निजी सचिवों के पदस्थापन आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।