स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा: पुलिस ने छापेमारी कर पांच विदेशी युवतियों सहित आठ लोगों को पकड़ा

0
135
Prostitution was going on under the guise of a spa center
Prostitution was going on under the guise of a spa center

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने स्पा सेंटर की आड में चल रहे एक वैश्यावृति रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पांच विदेशी युवतियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दलाल भी शामिल है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके में स्थित गिरधर मार्ग के केजी रेजीडेंसी में ब्लैक आउट स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देह व्यापार का अड्डा चल रहा है। जिस पर एक पुलिस टीम गठित कर कर बोगस ग्राहक बनकर पुलिसकर्मी को भेजा गया। जहां पर पुलिसकर्मी ने ढ़ाई हजार रुपए में सौदा तय किया। जिसके बाद टीम ने बोगस ग्राहक का इशारा मिलते ही स्पा सेंटर में दबिश दी। जहां पर स्पा सेंटर की आड़ में विदेशी युवतियां मसाज के नाम पर वैश्यावृति करती हुई पाई गई।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुष्पेन्द्र शर्मा (20)निवासी सवाई माधोपुर हाल कर्मचारी स्पा सेंटर,यशवंत सिंह (20)निवासी चुरू,हमेन्त बलाई(29) निवासी टोंक सहित थाईलेंड की रहने वाले विदेशी युवती सारिया प्लेगम(29),ससीथान सिंगथेप(29), पिपोन भूएनलामाई(24) विम्फा मरौड(34) और अम्पाई थाओपा (37) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि स्पा सेंटर वर्कस पुष्पेंद्र शर्मा थाईलैंड से युवतियों को बुलाकर उनसे मसाज की आड़ मे वैश्यावृति करवाता था। पुलिस पूछताछ में और भी कई मामले खुलने सम्भवना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here