जयपुर। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में जनहित की विभिन्न समस्याओं को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव में आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राजस्थान प्रभारी सुभाष चन्द्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश राठौड़ ने किया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राजस्थान प्रभारी सुभाष चन्द्र यादव ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल संकट,सड़क व नाली व्यवस्था की खस्ता हालत,बेरोजगारी और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी जैसी गंभीर समस्याएँ लंबे समय से बनी हुई हैं। इसके बावजूद सरकार और जनप्रतिनिधि इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।
सुभासपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए स्थानीय लोगों ने पार्षद शिवराज गुर्जर व सरकार से नाराजगी जताई।




















