जयपुर। रघुनाथ धाम ज्योतिष एवं अध्यात्म शोध संस्थान की ओर से ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन किया गया। इसमें जयपुर सहित देश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से ज्योतिष के विद्वान एक मंच पर एकत्र हुए। आयोजन में ज्योतिष की विभिन्न विधाओं को लेकर विचार मंथन किया गया। कार्यक्रम में ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विद्वानों को सम्मानित किया गया।
इस कड़ी में कालवाड़ रोड मंगलम सिटी स्थित जगदंबा ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य पंडित बाबूलाल शर्मा को भी ज्योतिष विभूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने ज्योतिष की विभिन्न अवधारणाओं पर विचार प्रकट किए। आयोजन संयोजक रघुनाथ धाम के राघवेंद्र आचार्य महाराज ने आगंतुक सभी विद्वानों का आभार जताया।