सिविल लाइंस में दूषित पानी को लेकर जनता का फूटा गुस्सा, लगाए विधायक गोपाल शर्मा के पोस्टर

0
193
Public anger erupted over contaminated water in Civil Lines
Public anger erupted over contaminated water in Civil Lines

जयपुर। सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में दूषित और बदबूदार पानी की आपूर्ति को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। नाराज़ नागरिकों ने स्थानीय विधायक गोपाल शर्मा के खिलाफ सड़कों और दीवारों पर पोस्टर चिपकाकर विरोध जताया। पोस्टर में तंज कसते हुए लिखा गया — “दूषित और बदबूदार पानी घर-घर पहुंचाने के लिए विधायक साहब का बहुत-बहुत धन्यवाद।”
स्था

नीय निवासियों का कहना है कि लंबे समय से वह साफ पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही। “जनता के विश्वास को सत्ता के नशे में चूर करके आम जन को दूषित पानी पीने के लिए विवश कर दिया है।”

यह वाक्य पोस्टर में प्रमुखता से छपा हुआ है, जो जनता की नाराज़गी और निराशा को बयां करता है। लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद न तो पाइपलाइन की सफाई हो रही है और न ही पानी की गुणवत्ता जांची जा रही है। कई जगहों पर लोगों को बीमारियां भी हो रही हैं।

अब देखना यह है कि नगर निगम और विधायक इस जन आक्रोश को कितनी गंभीरता से लेते हैं और क्या कोई ठोस कदम उठाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here