जयपुर। यातायात पुलिस जयपुर की ओर से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों की समझाइश के लिए यातायात जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों एवं बाल वाहिनी वाहन चालकों को यातायात संकेतकों से अवगत कराया गया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर यातायात सुमित मेहरा ने बताया कि यातायात पुलिस जयपुर की ओर से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कर हर वर्ग तक यातायात जन जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार को यातायात शिक्षा टीम ने एसएस जैन सुबोध सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बापू बाजार पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं बडी चौपड़ पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का कार्य किया गया।
जिसमें यातायात शिक्षा टीम के पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार एवं उनकी टीम ने विद्यार्थियों एवं बाल वाहिनी वाहन चालकों को यातायात संकेतकों से अवगत कराया। वहीं यातायात नियम जैसे वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हैलमेट का उपयोग करने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करने, अनावश्यक होने का उपयोग नहीं करने, नरों में वाहन नहीं चलाने आदि के बारे में समझाइश की गई।
सड़क दुर्घटना के समय अच्छा मददगार बनने तथा मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के बारे में अवगत कराया गया। स्कूलों में ट्रैफिक क्लब बनाकर विद्यार्थियों को ट्रैफिक वालंटियर की तरह भी यातायात का व्यावहारिक प्रशिक्षण एवं यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली की समझ के लिए ट्रैफिक पॉइंट पर यातायात पुलिसकर्मियों के साथ कुछ समय के लिए नियोजन के लिए प्रेरित किया गया।