जयपुर। एनएसयूआई राजस्थान की ओर से प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ व अन्य साथियों की अविलंब रिहाई की मांग को लेकर 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को जयपुर में जन आक्रोश महारैली का आयोजन किया जा रहा है।
यह रैली प्रातः 11 बजे 200 फीट बाईपास, हीरापुरा से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक, जयपुर तक जाएगी। इस दौरान हजारों कार्यकर्ता, विद्यार्थी एवं युवा साथी लोकतंत्र की बहाली और छात्र अधिकारों की आवाज बुलंद करेंगे।
एनएसयूआई नेताओं ने बताया कि यह शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक रैली होगी, जिसका उद्देश्य छात्र नेताओं की रिहाई और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए जनता का समर्थन जुटाना है। रैली में एनएसयूआई के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी, छात्र संगठन के वरिष्ठ नेता तथा बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल होंगे।