10 दिसम्बर को बच्चों को पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की खुराक

0
610

जयपुर। आगामी 10 दिसंबर को उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि 10 दिसंबर को उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान आयोजित होगा। इसके अंतर्गत जिले में बूथों पर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी ।

प्रातः: 8 से सायं 5 बजे तक अभियान के तहत 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने के लिए जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर वैक्सीनेटर तथा उनके निरीक्षण के लिए सुपरवाईजर लगाए गए है।

उन्होंने बताया कि 10 दिसम्बर को बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी तथा दूसरे व तीसरे दिन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे तथा सभी बच्चों को बूथ पर लाकर दवा पिलाने में सहयोग देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here