पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आगाज रविवार को: 5.50 लाख से अधिक नौनिहाल गटकेंगे दो बूंद जिंदगी की

0
563

जयपुर। जयपुर जिले में दस दिसंबर रविवार को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जाएगी। इस टीकाकरण महाअभियान में जिले के 5 लाख 50 हजार से अधिक नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसमें नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान जिले में रविवार को प्रारंभ होगा।

टीकाकरण का समय प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक रहेगा। उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के पहले दिन रविवार को जिले में स्थापित किये गये 3 हजार 320 बूथों पर बच्चों को खुराक पिलाई जायेगी। इसके बाद अगले दो दिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विभाग की ओर से गठित मोबाइल टीमें घर-घर जाकर खुराक से वंचित नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलायेगी।

कार्यवाहक जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. धर्मेंद्र कराड़िया ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में कुल 7 हजार 184 वोलियेन्टर, 543 सुपरवाइजर अपनी सेवाएं देंगे। इसमें 120 मोबाईल टीमें और 120 ट्रांजिक्ट टीमें कार्य करेंगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here