जेकेके में पंजाबी सूफी नाइट 14 नवंबर को

0
169

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से 14 नवंबर को पंजाबी सूफी नाइट का आयोजन किया जा रहा है। मध्यवर्ती में शाम 6:30 बजे से होने वाले कार्यक्रम में पंजाबी गीत व सूफी नगमे गूंजेंगे। इसमें प्रसिद्ध गायक जीती जगजीत अपनी सुरीली आवाज के साथ फिजा में मधुरता घोलेंगे।

गौरतलब है कि जीती जगजीत हिंदी, पंजाबी, हरियाणवी, बॉलीवुड सॉन्ग्स, गजल और सूफी संगीत की महफिल का मशहूर नाम है। उन्हें जयपुर रत्न और 20219 में यूथ आइकन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। जगजीत ने गीत अथरू, पहली वारी और वालियां से श्रोताओं के दिलों में जगह बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here