प्रदेश में पहली बार मनाया जाएगा पुरी शंकराचार्य का प्राकट्य महोत्सव

0
357
Puri Shankaracharya's Prakatya Mahotsav will be celebrated for the first time in the state
Puri Shankaracharya's Prakatya Mahotsav will be celebrated for the first time in the state

जयपुर। गोवर्धन मठ जगन्नाथ पुरी के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज का 82 वां प्राकट्य महोत्सव प्रदेश में पहली बार मनाया जाएगा। छोटीकाशी में पांच दिन तक प्राकट्य समारोह मनाया जाएगा। पीठ परिषद आदित्य वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि शिव स्वरूप शंकराचार्य भगवान का जन्म उत्सव राजस्थान की भूमि पर पहली बार मनाया जा रहा है। मुख्य आयोजन मानसरोवर के शिप्रा पथ स्थित वीटी रोड ग्राउंड पर 4 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

मुख्य आयोजन में सुबह सात बजे राम गोपेश्वर महादेव मंदिर सेक्टर-73, परमहंस मार्ग शिप्रा पथ से धर्म सभा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। सुबह 8:30 बजे विद्वान आचार्यों द्वारा पार्थिव शिवलिंग पूजन, रुद्राभिषेक, 10.30 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। सभी भक्तों को बागेश्वर धाम बालाजी चित्र सहित सिद्ध हनुमान चालीसा दिया जाएगा। 11 बजे जगद्गुरु आशीर्वचन देंगे। आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी कार्यकर्ताओं का सम्मान स्वामी महाराज करेंगे।

इससे पूर्व 29 जून को शंकराचार्य के आगमन के साथ 30 जून से तीन जुलाई तक पत्रकार कॉलोनी रोड कृष्णा सागर कॉलोनी स्थित माहेश्वरी समाज भवन में दर्शन गोष्ठी, नारायण पादुका,गुरु दीक्षा का पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन होगा।

बैठक में तैयारियों पर चर्चा:

आयोजन को दिव्य बनाने के लिए जयपुर शहर में लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर की अध्यक्षता में देवी नगर में हुई बैठक में आयोजन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

बैठक में महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी अनिल सरपंच, अरुण मालू, राव प्रहलाद सिंह देवपुरा, राजकुमार चतुर्वेदी, महेश लोकंडा, पंकज शर्मा, विष्णु शर्मा, युगल किशोर माथुर, प्रमोद शर्मा, राम सिंह राजोरिया, सुरेंद्र रतरा, सुरेश शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here