जयपुर। राजधानी जयपुर में कल्याण संस एंड प्रोडक्शन हाउस की ओर से एवं अजूर वेलनेस एंड स्पा के सहयोग से आयोजित किए जा रहे नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट क्वीन ऑफ इंडिया सीजन 4 के लिए पीआई राउंड सेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। जिसमें मॉडल्स का गजब का जोश, जुनून और उत्साह देखने को मिला।
शो आयोजक युवराज सिंह और नेशनल डायरेक्टर आयोजक मोनू वर्मा ने बताया कि हाल ही में इस पेजेंट के ऑडिशन का आयोजन किया गया था। इसी बुधवार से इस पेजेंट का पीआई राउंड सेशन भी शुरू कर दिया गया है। जिसमें राजस्थान सहित अन्य शहरों एवं राज्यों से मिस और मिसेज कैटेगरी की मॉडल्स ने हिस्सा लिया। इसके बाद रविवार को पीआई राउंड के साथ साथ वाइल्ड कार्ड एंट्री एवं रजिस्ट्रेशन सेशन भी आयोजित किया गया। जिसमें ऑडिशन से वंचित रह चुकी पार्टिसिपेंट्स को इस प्रेजेंट में भाग लेने का अवसर और अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।
इसके बाद में ग्रूमिंग वर्कशॉप, हेल्थ सेशंस, क्रिसमिस सेलिब्रेशन, सैश एंड क्राउन सेरेमनी, लुक लॉन्च, पोर्टफोलियो शूट, सेमी फिनाले, टैलेंट राउंड और ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा। अगले महीने दिसंबर में गुलाबी नगरी जयपुर में इस पेजेंट के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन किया जाएगा।




















