जयपुर। पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज के लिटरेरी क्लब की ओर से संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कॉलेज के कॉमर्स एवं मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की ओर से इस अवसर पर ई-क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें संविधान में मिले हुए मूल अधिकारों, कर्त्तव्यों, विभिन्न आर्टिकल एवं संविधान से जुडे अन्य तथ्यों से जुडे प्रश्न पूछे गए, जिनके जवाब स्टूडेंट्स ने मौके पर दिए।
इस अवसर पर कॉलेज की एनएसएस यूनिट की ओर से ओथ सेरेमनी का भी आयोजन किया गया एवं वक्ताओं ने संविधान निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान वंदे मातरम गीत का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने एकसुर में गीत गाया। कॉलेज ग्रुप के चेयरमेन डॉ. आनंद पोद्दार ने बताया कि संविधान की मूल धारणा के बारे में सभी को जानकारी होना आवश्यक है, यही वजह है कि स्टूडेंट्स को भी संविधान के बारे में जानकारी दी जा रही है।




















